राजस्थान राज्य के जायल तहसील के कटौती में अघोरी जी का आश्रम है वाह पर लकवे की बीमारी हो या फिर कैंसर की बीमारी हो सब तुरंत तैयार होते हैं यह सब अघोरी जी की कृपा और मां काली की शक्ति और महादेव की भक्ति है यहां पर एक महादेव का धुना भी है जो 24 सो घंटे अखंड चलता है साथी में मूसानी माता का धुना भी है जो युगों युगों तक अखंड चलता है यहां पर अघोरी जी की जो समाधि है वह लगभग 1000 साल पुरानी है अघोरी जी ने जीवित समाधि ली थी
अघोरी जी का परिचय
अघोरी जी का परिचय अघोरी जी रेवत नाम के पर्वत पर रहते थे जो पर्वत वर्तमान में कटौती में स्थित है उसे पर्वत पर वह केवल पत्थर को पीसकर खाते थे और राम नाम का जाप करते थे अघोरी जी धीरे-धीरे भक्ति व शक्ति बढ़ाते गए हरि से हारीधुन मिलतै गए अघोरी जी हनुमान जी हनुमान व राम जी के भक्तिथे अघोरी जी रेवत मंदिर से चलकर खिंवज माता के मंदिर में दीपक जलाने के लिए सुबह शाम आतै थै फिर अंघोरी जी ने भाचिंड़ा नाम कै तालाब के किनारे पर समाधि ली थी जीवित
जो आज अघोरी जी राजस्थान के नाम से जाने जाते हैं |
वर्तमान में अघोरी की व काली माता व शंकर भगवान की पूजा सुरेंद्र बेड़ा करते हैं।
यहां पर काली माता के साथ साक्षात महादेव विराजमान है काल भैरू का मंदिर भी है पवन पुत्र हनुमान जी का भी मंदिर है
अघोरी जी आश्रम में रविवार और शनिवार को हजारो श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है और संपूर्ण श्रद्धालु ठीक होकर जाते हैं जो भी यहां भक्तिआते हैं उन भक्त की में विशेषता यह हनी चाहिए कि भगवान के प्रति लगाओ और प्रेम और आस्था होनी चाहिए
सुरेंद्र बेड़ा सरल स्वभाव के धनी है सबको एक समान दृष्टि से देखते हैं सबके लिए समान विचार रखते हैं आयै वै प्रत्येक व्यक्ति को भाई और बहन की दृष्टि से उनके प्रति लगाव रहता है जब तक आए वह भक्त ठीक नहीं होता तब तक वह उनकी सेवा में मदद करते हैं
मां काली की शक्ति
मां काली की शक्ति :- ब्रह्मांड की वह शक्ति है मां काली जिसके पास अनेक शक्तियों काम करती है मां काली वह मा है जो प्रत्येक भक्त का कार्य करती है मां काली को खुश करने के लिए आप सात्विक रूप से पूजा कर सकते हो जिसमें मां काली को नींबू प्रिय है मां काली के पान भी चढ़ता है मिठाई में पतासे वै मेवा चढ़ता है मां काली को सबसे प्रिय लाल चुनरी होती है और मां काली की सच्चे मन से जो भी भक्त भक्ती कर लेता है उसको बहुत बड़ा फल मिलता है
महादेव की शक्ति
महादेव की शक्ति :- दुनिया में सबसे भोले अगर देव है तो वह है महादेव महादेव जल से खुश होने वाले देव हैं अगर महादेव को सच्ची भक्ति और शक्ति से आप जल अर्पित करोगे तो महादेव खुश हो जाएंगे महादेव सबसे ज्यादा दया दृष्टि रखते हैं महादेव हमारे भक्ति से जल्दी खुश होते हैं महादेव को सबसे प्रिय उसका भक्ति की उसके प्रति कितना लगाव है।
अघोरी जी की शक्ति :- अघोरी जी के चढ़ावे में भगवा रंग की चादर चढ़ाई जाती है सच्चे मन से फेरी लगाने पर एक फ्री में संपूर्ण बीमारी का खात्मा जाता है
आश्रम शुल्क
आश्रम शुल्क :- अघोरी जी आश्रम में किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता यहां पर बिल्कुल फ्री इलाज किया जाता है
अगर आपसे कोई ऑनलाइन ऑफलाइन पैसे मांगते हैं तो ना दे
और लोगों के बेकावै में ना आए
आश्रम में एक व्यक्ति आया था जिसको लकवा की बीमारी थी वह सभी जगह दिखा कर आया था कहीं पर इलाज नहीं हुआ था लास्ट में अघोरी जी आश्रम में आया तो यहां पर उनके शरीर में पूरा 100% फर्क है उसने यह भी कहा था कि मैं आने के बाद मेरा पूरा शरीर ठीक हो गया है मैं धन्यवाद अर्पित करता हूं अघोरी आश्रम का की मेरे पूरा फर्क पड़ा
कैंसर का इलाज = कैंसर का इलाज के लिए आप रविवार के दिन आश्रम में पधारे आश्रम में किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता आप आश्रम आने के बाद तुरंत इलाज शुरू कर दिया जाएगा 10 20 मिनट के बाद में आपको कुछ-कुछ फर्क महसूस होगा उसके बाद में अगले रविवार तक आपके लगभग 20 परसेंटट फर्क महसूस होगा धीरे-धीरे करके ऐसे बीमारी का खात्मा हो जाएगा
ऐसे कई लोग आते हैं जिनके पति-पत्नी के नहीं बनती माता-पिता के नहीं बनती भाई बहन के नहीं बनती परिवार के नहीं बनती किसी ने कर दिया तंत्र क्रिया कर दी ऐसे बहुत लोग यहां पर आतै है उनकी सभी समस्या का समाधान अघोरी जी आश्रम में होता है