कर्ज क्यों नहीं उतरता ? क्या करें ? क्या ना करें ||

aghori ji rajasthan
aghori ji rajasthan

दोस्तों कर्ज किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत बड़ी समस्या होती है कर्ज में डूबे व्यक्ति सदैव चिंता में रहता है जिसका बुरा असर स्वास्थ्य पर घर के वातावरण पर पड़ता है किसी के कर्ज का बोझ आसानी से उतर जाता है तो कइयों का उतरते उतरता नहीं है एक कर चुकाने के लिए दूसरी जगह से कर्ज लेना पड़ता है किसी की भी जिंदगी में लंबे समय तक परदे की स्थिति अच्छी नहीं होती है व्यक्ति की कुंडली में छठवें भाव के कमजोर होने के कारण कर्ज लेने जैसी स्थितियां निर्माण होती है तो कभी और शुभ ग्रहों की महादशा अंतर्दशा के कारण भी कर्ज लेने की नौबत आ जाती है आज के इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि रूण यानि कर्ज लेते और चुकाते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए जिससे कि वह जल्दी उतर जाएं और बताएंगे मान्यताओं पर आधारित को छुपा है जो आपका कर्ज उतारने में आपकी सहायता कर सकते हैं हैं लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं कि शास्त्र क्या कहता है कर्ज लेने के समय के विषय में और चुकाने के समय के विषय में दोस्तों कभी-कभी गलत समय पर कर्ज लेने के कारण चुकाने में बड़ी मुश्किलें आ जाती है लाख चाहने पर भी व्यक्ति समय पर कर्ज चुकाने में असमर्थ हो जाता है ऐसा कर्ज बहुत अधिक बढ़ जाता है


कई बार व्यक्ति का पूरा जीवन कर्ज चुकाने में ही गुजर जाता है दोस्तों ज्योतिष विज्ञान के अनुसार गज कभी भी मंगलवार शनिवार और रविवार को नहीं लेना चाहिए कहते हैं कि सप्ताह के इन दिनों लिया गया कर्ज बड़ी मुश्किल से चुकता होता है इसी तरह वृद्धि योग द्विपुष्कर योग या त्रिपुष्कर योग में लिया गया कर अनेक गुना बढ़ जाता है कुछ नक्षत्र जैसे कि हस्त मूलाधारा जेष्ठा विशाखा कृतिका उत्तरा फाल्गुनी उत्तराषाढ़ा उत्तरा भाद्रपद और रोहिणी इन नक्षत्रों में भी कर्ज लेना भारी पड़ सकता है कर क्वेस्ट आप जब देते हुए उसे अश्वनी नक्षत्र आफतें इस नक्षत्र पर किया जाने


वाला कार्य बार-बार सुगमता से होता रहता है मेष कर्क तुला और मकर जैसे चर लग्न में कर्ज लेने पर शीघ्र ही उतर जाता है अब आप सोचेंगे कि हम कैसे जाने कि फलाने दिन फलाने समय पर कौन सा लग रहा होगा बहुत ही सिंपल तरीका बताते हैं आप मोबाइल में गूगल सर्च करना तो जानते हैं केवल वहां पर वह तारीख डाली है और आगे लिखना है उदय लगना तारिका यानी अगर आपको 19 मार्च 2022 के लग्न समय जाने हैं तो आप लिखें 19 मार्च 2022 उदय लग्न तालिका आपके स्क्रीन पर कुछ साइड सारंगी जो उस दिन के लगना समय बताएंगी आपको कैलेंडर के चिन्ह पर क्लिक करके तारीख और स्थान डालना होता है इसमें
आपको उस दिन के चर लग्न के आरंभ और समाप्ति के समय मिल जाएंगे याद रखें चर लग्न में कभी किसी को कर्ज नहीं देना चाहिए कि अब दोस्तों मान्यताओं पर आधारित कुछ उपाय आपको बताते हैं जो आपको कर्ज मुक्ति दिला सकते हैं  Permalink: https://aghorijirajasthan.com/कर्ज-क्यों-नहीं-उतरता-क्य/


कर्ज उतारने का उपाय अगर आप करना चाहते हैं तो उसकी शुरुआत अपने वस्तु से ही होती है घर का निशान यानी उत्तर-पूर्व कोण साफ-सुथरा रखें इस
से कभी आप कर्ज में नहीं फसेंगे और ना ही आपको कर्ज उतारने के उपाय की आवश्यकता होगी अपने घर में या कार्यस्थल पर गाय के आगे खड़े होकर बंसी बजाते हुए भगवान श्री कृष्ण का चित्र लगाने से कर्ज नहीं चढ़ता किसी को दिए गए धन की डूबने की संभावना भी कम रहती है हेलो दोस्तों कर्ज लेते ही तुरंत उसी में से थोड़ी सी एकदम छोटी ही सही लेकिन कुछ रकम वापस जरूर करें इससे भी कर्ज जल्दी उतर जाता है दोस्तों सूर्य देव की पूजा करने से आपकी कई समस्याएं दूर हो सकती है कर्ज भी उतर सकता है सूर्य सम्मान और सफलता का ग्रह है और रोजाना उसकी पूजा करने से आप अपनी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं


अपनी कर्ज की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए उगते सूर्य को रोज जल चढ़ाएं लाल मिर्च के 11 बीज पानी में डालें और ॐ आदित्याय नमः इस मंत्र का उच्चारण करते हुए वजन सूर्य को अर्पित करें सूर्य देव से कर्ज से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना करें दोस्तों ज्योतिष में कर्ज के पीछे मंगल ग्रह को जिम्मेदार माना है अगर आपकी कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति कमजोर है तो धर्म विशेष समस्याओं का सामना करना ही पड़ता है कर्ज लेने की स्थितियां बनती है इसलिए कर्ज से छुटकारा पाने के लिए मंगल ग्रह को मजबूत करना


आवश्यक है कि मंगल को बलवान करने के लिए मंगलवार का व्रत और मंगल ग्रह के देवता हनुमान जी की आराधना करने से श्रेष्ठ फल मिलते हैं मंगलवार के दिन ऋण मोचन अंगारक स्तोत्र का पाठ करें या फिर मंगल ग्रह प्रार्थना मंत्र का जप करें मंत्र इस प्रकार है ओम धरणीगर्भ संभूतं तं विद्युत्कांतिसमप्रभम् कुमारं शक्तिहस्तं तं मंगलं प्रणमाम्यहम् हनुमान जी के चरणों में मंगलवार और शनिवार के दिन तेल और सिंदूर चढ़ाएं माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करें यह हुए कर्ज के पहले के इष्ट मंगलवार से देना शुरू करें

Hanuman ji


Permalink: https://aghorijirajasthan.com/कर्ज-क्यों-नहीं-उतरता-क्य/
इससे कर्ज जल्दी उतर जाता है किसी भी बुधवार के दिन लगभग सवा पाव हरी मूंग ले उसे पानी में डालकर उबाल लें उसमें घी और गुड़ मिलाकर किसी गाय को खिला दें तो हैं दोस्तों अगर आप कर्ज में बार-बार फंसते चले जा रहे हैं तो किसी शनिवार की सुबह शाम में जाएं वहां के कुएं से या नल से किसी लोटे में पानी भर ले आए अब किसी पीपल के वृक्ष के पास जाकर उस पानी को पीपल की जड़ में डाल दें फिर घर आकर पहने हुए कपड़ों के ऊपर से ही नहा लें यह उपाय कम से कम छह शनिवार तक करें इसके आश्चर्यजनक परिणाम प्राप्त होते हैं तो इन उपायों को जरूर आजमाएं अपना जीवन सुखमय और
सफल बनाएं धन्यवाद शुभम भवतु


Permalink: https://aghorijirajasthan.com/कर्ज-क्यों-नहीं-उतरता-क्य

कर्ज क्यों नहीं उतरता ? क्या करें ? क्या ना करें ||