
(75) चमत्कारी उपाय | लव लाइफ में चल रही है परेशानी तो अभी करें ये उपाय |
हेलो दोस्तों नमस्कार जय श्री कृष्णा जय श्री राधे-राधे दोस्तों आज हम आपको उपाय बताएंगे आज एक उपाय बृहद खास उपाय आपको बताएंगे कि आखिर लव लाइफ में चल रही प्रॉब्लम को कैसे सॉल्व करें और थर्ड पार्टी की प्रॉब्लम या आपकी प्रॉब्लम रिलेशनशिप में कोई मनमुटाव चल रहा है प्यार की कमी महसूस हो रही है या एक तरफा प्यार बचा है यानि कि आपका पार्टनर आपको बहुत ज्यादा इग्नोर कर रहा है ऐसी स्थिति अगर है या आपके पार्टनर को बहुत ज्यादा चिड़चिड़ापन आ गया है उसका व्यवहार आपके साथ में बिल्कुल बदल चुका है इन्हीं स्थितियों को सुधारने के लिए और आपकी लव
लाइफ में चल रही सभी परेशानियों को दूर करने के लिए बेहद खास ज्योतिषीय उपाय यह उपाय बेहद सरल है और बहुत ही खास है अगर इस उपाय को करेंगे तो निश्चित ही आपको लाभ होगा इससे बहुत ज्यादा लाभ क्यों होगा उसकी वजह है कि ज्योतिषीय उपाय हैं और ज्योतिष में बुध को सच्चे प्रेम का कारक माना गया है चंद्रमा को आपके प्यार में बहुत ज्यादा इस फुर्ती प्रदान करने वाला माना गया है चंद्रमा मन का कारक है बुद्ध बच्चे ग्रह का कारक है इसे नपुंसक ग्रह माना गया है ज्योतिष में और बुध जो है वह रिश्तो में फिजिकल रिलेशन नहीं भावनात्मक रूप से जुड़ता है चंद्रमा के
साथ में जब खुद का कनेक्शन होता है तब ही कुंडली में जब यह कनेक्शन होता है तब ही व्यक्ति ऐसे विचारों से ओतप्रोत होता है तभी उसके मन में ऐसे विचार आते हैं विकास मेरी लव मैरिज हो मेरी मनपसंद शादी हो मेरी पसंद से शादी हो मुझे ऐसी लड़की मिले मुझे ऐसा लड़का मिले
ऐसे विचार तब ही आते हैं और अगर सप्तमेश और पंचमेश की कृपा चंद्रमा और बुध की युति पर यह चंद्र बुध के साथ में संबंध बन जाए व पंचमेश का सप्तमेश में जाना सप्तमेश का संबंध बुध से बन जाना यह दर्शाता है कि व्यक्ति प्यार करेगा और शादी भी होगी लेकिन अगर राहु कहीं से भी भंग ना कर रहा हूं क्योंकि
योग जब ज्योतिष में एक नियम है कुछ योग बनते भी हैं तो कुछ भंग भी होते हैं कुछ दूर योग भी बनते हैं तो भंग भी होते हैं इसलिए
ज्योतिष एक दिन में कोई नहीं सीख सकता है कोई कहता है कि आपने यह बोला ऐसी एक बात एक सूत्र पकड़ने के बाद में जो कुछ नहीं आती है ज्योतिष में बहुत सारा अनुभव बहुत सारा समय और बहुत सारा सूत्रों का अध्यन करना पड़ता है कोई समझता है कि ज्योतिष को बस 2 मिनट में कोई सीख लेगा तो वह 2 मिनट में सीखने वाले जो है वह फेसबुक आईडी तक ही सीमित हैं दो मिनट में दिखने वाले हैं जिन्होंने ज्योतिष को अनुभव में पाया है वहीं मेहनत करके अपने कार्य को
आगे बढ़ा सकते हैं जिन्होंने केवल अपने करीयर को ज्योतिष में केवल और केवल दो महीने 3 महीने की कोचिंग करने के बाद में जो किसी बन जाएंगे तो ऐसा संभव नहीं है वह नहीं पाएगा ऐसा क्यों नहीं हो पाएगा उसकी यह है कि आपके पास में अनुभव नहीं होगा आपके पास में वह चीजें समझने की क्षमता नहीं होगी आपको अगर ज्योतिष में रुचि है तो एक बात अच्छी है कि आप ज्योतिष सकते अगर आपका दिल करता है कि ज्योति बनना या ज्योतिष को जीना आपके मन में आता है ऐसा कि वाकई में ज्योतिष कुछ है आपके अंदर यह जुनून है आपके अंदर ही विश्वास है कि ज्योतिष विज्ञान है तो आप सीख सकते हैं और
दो दिन में सीख सकते हैं पर आपके अंदर लगन होनी चाहिए आपके अंदर एक ज्योतिष के प्रति समर्पण भाव होना चाहिए विश्वास होना चाहिए बहुत सारे में लोग दिखता हूं कि मैं खुद पर विश्वास नहीं है ज्योतिष पर विश्वास नहीं है और वह ज्योति बने बैठे ऐसे लाभ नहीं होता है सप्तमेश-पंचमेश की स्थितियों को अगर देखें कुंडली में अगर आप ज्योतिष को जानते हैं तो आप जान पाएंगे अपनी उंगली से कि आपकी लव मैरिज हो गई है नहीं और अगर ऐसी स्थिति बनी हुई है क्योंकि यह उपाय जो है वह 19 तिथियों को बना देता है अगर बनी हुई है तब तो आपके लिए बहुत ही 4
लगा देगा यह उपाय और अगर नहीं बनी हुई है तो ज्योतिष यह ज्योतिषीय उपाय आपके निश्चित रूप से वह स्थिति बना रहेगा आपकी कुंडली में है लव मैरिज की स्थितियों को अगर थोड़ी सी थोड़ी बनी हुई है तो यह पैक और ज्यादा वृद्धि कर देगा उसमें और नहीं बनी हुई है तो एक संभावनाएं जगा देगा क्योंकि अगर आपके मन में ही लव मैरिज का विचार भी आता है मैरिज करने की सोच भी आती है तो यकीन मानिए आपकी कुंडली में निश्चित रूप से कुछ ना कुछ इस योग का अंत जरूर होगा इसलिए इस उपाय को करें उपाय क्या है चंद्र बुध इनका संबद्ध और फिर हमारा संबंध बनता है मंत्र से क्योंकि मंत्र बिना उपाय
अधूरे माने जाते हैं तो यह उपाय कौन सा है इसके बारे में जानते हैं उपाय बेहद खास है और यह उपाय चंद्रगुप्त के संबंध से बनाया हुआ है जैसा कि मैंने आपको बताया तो ज्योतिष उपायों के बारे में जान लेते हैं कि आखिर यह उपाय आपको करना कहते हैं और मंत्र कौन सा है जैसे करना है पूरी विधि जानते हैं सब कि आपको क्या करना है आपको एक हरा कपड़ा लेना है हरा कपड़ा बुध से संबंधित होता है हरा कपड़ा लेना है और उसमें आपको 6 चूड़ी रखनी है हरी चूड़ी छः हरी चूड़ी रखनी है और उसमें आपको चावल लेने हैं चावल आपको रखने हैं कम से कम दो मुट्ठी चावल आपको
रखने हैं अपने हाथ से दो मुट्ठी चावल रखने एक अपने नाम का एक अपने प्रेमी-प्रेमिका के नाम का पार्टनर के नाम का और उसमें आपको क्या करना है यह रखने के बाद में हरे कपड़े पर यह सामग्री रखने के बाद में भोज-पत्र आता है मार्केट में तो भोज पत्र पेश आपको नाम लिखने है अपने पार्टनर का और अपना और अपने जो मनोकामना है एक भोज पत्र लेंगे हो जाएगा उसमें नाम लिखने और जो अपनी मनोकामना है वह लिखना है और यह आपको जो लिखना है वह चंदन से लिखना है आप वैसे तो अगर केसर का चंदन बना लें भी यूज करके बहुत अच्छी बात है लेकिन अगर ऐसा ही नॉर्मल अश्वगंधा चंदन आता है उसे घोल करके
आप कर सकते हैं उसमें एक अनार की कलम यूज करनी है आपको पतली अनार की लकड़ी को छिलकर के पतली कलम यूज करनी है है उसे आपको अपने यह प्रेमी अपने पार्टनर का नाम लिखना है अपना नाम लिखना है और अपनी मनोकामना लिखनी है और भोजपत्र को वहां पर रख देना है चूड़ी और चावल के ऊपर क्रॉस हरे कपड़े को आपको बांध लेना है गांठ लगानी है हैड अच्छे से टाइट करके घाट लगानी है और उसके बाद में कम से कम अपने घर से आप कहीं भी रहते हैं अपने घर से कम से कम 50 किलोमीटर दूर जा करके यह काम आप मुझे लगता है कि खासकर लड़कियों के लिए थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन यह उपाय करेंगे
बहुत ज्यादा लाभकारी उपाय हैं यह आपको घर से सो किलोमीटर दूर लगभग 50 किलोमीटर दूर जाकर के यानी कि यह कहने का मतलब क्या है कि आपके कहीं ना कहीं ऐसी चीजें पता ना चल जाए लोगों को तो यह अंजान व्यक्ति के सामने करेंगे तो बहुत अच्छा रहेगा यह जा करके आपको एक नदी में प्रवाहित करना है सौंफ किलोमीटर लगभग दूर अगर कोई नदी तालाब गंगा-यमुना कोई भी कि वहां पर आपको प्रवाहित कर देना है तो इससे क्या होगा आपको बहुत ज्यादा जल्दी लाभ मिलेगा अब यह काम करने के बाद में क्या करना है जब आप घर आएंगे तो घर आने के घर आने से पहले घर में घुसने से पहले आपको
हाथ पैर धो लें यह भी ध्यान रखें घर में घुसते ही हाथ पैर धो लें या घर से बाहर ही हाथ पैर धोकर कुल्ला इत्यादि करके आना है घर पर और उसके बाद में आपको अगले दिन से रोजाना सुबह पांच माला ॐ पांच माला इतवार मैंने कम बताई हैं तो पांच माला मैं आपका काम हो सकता है इसलिए पांच माला बताइए और बहुत सरल है ओम क्लीम प्रद्युम्नाय नमः इस मंत्र का आपको 5 माला जप करना है रुद्राक्ष की माला फटी माला से आप कर सकते हैं इससे आपको बहुत अधिक लाभ होगा और जल्दी-जल्दी आपका काम बन जाएगा मुझे लगता है कि आप ज्यादा नहीं है इसमें केवल और केवल 2125 दिन तक करें तो आपको जल्दी से
जल्दी लाभ मिल जाएगा और रिजल्ट मिलते ही आप कमेंट करना इससे वॉल्यूम को लाभ मिलता मैंने बीते दिनों में जो उपाय बताए हैं उनमें लोगों ने किए और लोगों को रिजल्ट मिल गया उन्हों ने कमेंट किया अब उस पर लोगों को अब विश्वास हुआ तो लोगों की काम बन रहे हैं इसमें आप लोगों का बहुत ज्यादा फायदा एक-दूसरे का फायदा करने के लिए कमेंट जरूर किया कीजिए मन के विचार जरूर लिखें कीजिए जैसा भी हैं आप लोगों का मन है और आप लोगों के मन में जो इच्छाएं हैं मन की जो भावनाएं हैं वह तो आपको लेनी ही चाहिए कमेंट बॉक्स में लिखिए का जय श्री kali maa जरूर और
वहां पर अपने लव लाइफ के बारे में जानने के लिए और वह निशुल्क फॉलो कर सकते हैं इंस्टाग्राम का लिंक आपको डिस्क्रिप्शन मिलेगा अब दोस्तों यहां पर मैं आपको बता दूं यह उपाय आपको करना है वह उपाय करने के बाद मैं आपको रिजल्ट मिल जाए आपके जीवन खुशहाल हो जाए तो एक काम जरुर कर देना है किसी गरीब को जा करके कि कुछ भोजन इत्यादि कराकर के दक्षिणा देय किसी ब्राह्मण को या किसी संत को भोजन कराकर दक्षिणा दे दें यह काम आपका जब हो जाए तब यह आपका जरूर कर लेना दोस्तों अगर आसान नहीं करते हैं आपको मुझे लगता है कि
यह फूड पूरा फल हफ्ता वह जल्दी नष्ट हो जाएगा तो इसलिए यह काम जरुर कर लें यह उपाय आपके लिए पूरी रुक पूरी तरह हो गया मुझे लगता है कोई प्रश्न बचा है और वह प्रश्न ना करें जैसे कि आप कई लोगों से एक प्रश्न करते हैं कि यह मंत्र हम ऐसे कर सकते हैं सुबह कर सकते हैं काम कर सकते हैं कभी भी कीजिए शुद्ध अवस्था में कीजिए इस बात का ध्यान रखिए रात में दिन में कबीर कीजिए लेकिन एक साथ बैठे कीजिए इस बात का ध्यान रखें मैं आपको हमेशा बताता हूं सुबह का जो फल होता है वह हम व होता है और अगस्त सुबह करेंगे तो एक आश्चर्यजनक लाभ जल्दी मिलेगा रात में करेंगे कम
मिलेगा दोपहर में करेंगे बहुत कम मिलेगा शाम को करेंगे तो इससे भी कम मिलेगा इसलिए सुबह करें बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा चार वजह से 6 बजे के बीच में मैं सुबह तो आपको बहुत जल्दी लाभ मिलेगा दोस्तों यह उपाय कीजिए
लव लाइफ में चल रही है परेशानी तो अभी करें ये उपाय
Permalink: https://aghorijirajasthan.com/लव-लाइफ/
लव लाइफ में चल रही है परेशानी तो अभी करें ये उपाय
Permalink: https://aghorijirajasthan.com/लव-लाइफ/