
– बंधन मुक्ति के चमत्कारिक टोटके || –
- आपका स्वागत है हेलो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे बंधन मुक्ति के उपाय
- दोस्तों ऐसा माना जाता है कि जिस प्रकार रस्सी से बांध देने से व्यक्ति असहाय होकर कुछ कर नहीं पाता उसी प्रकार किसी ने अगर व्यक्ति घर परिवार व्यापार आदि को तंत्र-मंत्र आदि द्वारा अदृश्य रूप से बांध दिया है तो व्यक्ति की प्रगति रुक जाती है घर परिवार संकटों से घिर जाता है यह कलर व्यापार नुकसान तालाबंदी नौकरी का छोड़ जाना ऐसे कई संकट आ जाते हैं कि कई लोग कहते हैं कि अच्छा खासा चलता बिजनेस या दुकान अचानक से ठप हो गया है
उधर ही रुक गई है रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना भी मुश्किल हो रहा है यह सिर्फ बिजनेस वालों की नहीं नौकरी वालों की भी समस्या होती है बहुत से लोग खुद को बंधा-बंधा महसूस करते हैं कुछ लोग किसी के दबाव में रहते हैं और कुछ किसी के प्रभाव में आ कि कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि इतना कर्म करने के बाद भी कोई अच्छा परिणाम नहीं मिल रहा है उन्हें ऐसा लगता है कि जैसे किसी ने प्रगति को बांध रखा है कुछ लोगों पर कोर्ट में मुकदमा चल रहा है तो कुछ पर कर्ज का बंधन है ऐसे में जिंदगी ऐसे लगती है जैसे किसी ने बांध कर पटक दिया हो कहीं

- से भी कोई रास्ता नजर नहीं आता ऐसे मैं कुछ उपाय करने से आप बंधन मुक्त हो सकते हैं जानने के लिए इस विडियो को अंत तक जरुर देखें उपाय बताने से पहले आप सभी से निवेदन है इस वीडियो को लाइक करें अपने दोस्तों रिश्तेदारों से साझा करें और ऐसे ही जानकारी वाले वीडियो देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करके बेल आइकॉन प्रेस करें क्योंकि दोस्तों बांटने से ही ज्ञान बढ़ता है और दूसरों को फायदा पहुंचाने से पुण्य की प्राप्ति होती है कि ऐसी कोई मंत्र होते हैं जिनमें किसी की बाधा को दूर करने की क्षमता होती है उन्हें जपने से बाधाएं दूर हो जाती है इस मंत्र साधना भौतिक बाधाओं का आध्यात्मिक उपचार है यदि आपके जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या या बाधा है तो इस समस्या को मंत्र जप के माध्यम से हल कर सकते हैं मंत्र के द्वारा हम खुद के मन या मस्तिष्क को बुरे विचारों से दूर रखकर उसे नए और अच्छे विचारों में बदल सकते हैं लगातार अच्छी भावना और विचारों में रत रहने से जीवन में हो रही बुरी घटनाएं रुक जाती है और अच्छी घटनाएं होने लगती है यदि आप साथ भी रूप से निश्चित समय और निश्चित स्थान पर प्रतिदिन मंत्र का जप करते हैं तो आपके मन में आत्मविश्वास बढ़ता है साथ ही आप में आशावादी दृष्टिकोण भी विकसित होता है
- जो कि जीवन के लिए जरूरी है वो कहते हैं कि अगर मंत्र सिद्ध हो जाता है तो उस मंत्र को मात्र तीन बार पढ़ने से संबंधित मंत्र से जुड़े देवी-देवता या अन्य कोई आपकी मदद के लिए उपस्थित हो जाते हैं ऐसा ही कोई मंत्र चुनकर आप सिद्ध कर सकते हैं बंधन मुक्ति के लिए इस नवरात्रि के पर्व में जो भी मंत्र सिद्ध करना चाहे आप कर सकते हैं इसकी साधना आपको रात 9:00 बजे के बाद शुरू करनी है सुश्रुत होकर धूप-दीप जलाकर नव दिवसीय साधना का संकल्प लेकर आप साधना की शुरुआत करें जब रुद्राक्ष की माला पर ही किया जाना चाहिए रत्नो बजे के बाद अपना मुख्य मां के सामने
या उत्तर दिशा की और करके लाल आसन पर बैठकर जप करें कि पहले एक माला गणपति जी की एक माला गुरु मंत्र की और जो मंत्र आपको सिद्ध करना है उस मंत्र की पांच माला करनी है यह जब आपको लगातार नौ दिनों तक रोज करना है आप जपमाला बढ़ा सकते हैं लेकिन कम नहीं कर सकते जब के बाद प्रतिदिन भोग प्रसाद चढ़ाएं अष्टमी को गुड घी गूगल से 108 आहुतियां दें है को नवरात्री की नवमी तिथि को नौ कन्याओं को और साथ में एक बालक को खाना खिलाएं यह मंत्र घरवालों की बंदिश अपनी बंदिश और घर की बंदिश के लिए है
घर की बंदिश के विधि इस प्रकार है चोरों पर लाल कपड़ा बिछाकर उस पर एक नारियल एक बेदाग नींबू एक खारक एक बादाम एक खोपरे का टुकड़ा हल्दी की गांठ साथ हरिया लाल कांच की चूड़ियां ₹1 का एक सिक्का और इसके साथ ही थोड़ी हल्दी और कुमकुम एक पुड़िया में बांध कर रख देंगे अब दीपक और धूपबत्ती जलाकर उस मंत्र से 51 बार अभिमंत्रित कर लें बाद में उस सामग्री की पोटली बनाकर घर के अंदर से ऊपर छत को बांधते हैं कि अगर आप यह उपाय पूर्णिमा अमावस मंगलवार शुक्रवार या शनिवार को करते हैं तो यह विशेष फलदाई होता है अगर किसी नकारात्मक ऊर्जा का असर आप पर है तो तीन बार इस मंत्र को पढ़कर ताली बजा दीजिए और हाथ पर
फूंक मारकर शरीर पर घुमा लीजिए या पानी में दम करके घर में छिड़क दीजिए इससे नकारात्मकता आपके घर से दूर हो जाएगी कि ग्रहों के बुरे प्रभाव को रोकने के लिए एकादशी और प्रदोष त्रयोदशी का व्रत सबसे उत्तम फलदाई है कि हिंदू धर्म में एकादशी और प्रदोष का व्रत रखने के पीछे का विज्ञान यह है कि यह आपके राहु चंद्र और शनि के ख़राब असर को बेअसर कर के शुभ फल देता है कि शुक्ल और कृष्ण पक्ष के ग्यारस और त्रयोदशी को विधिपूर्वक व्रत करेंगे तो निश्चित ही आपके ऊपर का बंधन धीरे-धीरे समाप्त होने लगेगा -
-
बंधन मुक्ति का सबसे उत्तम उपाय हनुमानजी की भक्ति है
- हनुमान जी के भक्तबने रहेंगे तो कभी भी जीवन में बंधन महसूस नहीं करेंगे प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें मंगलवार या शनिवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनकी पूजा करें और उनको कम से कम पांच बार चोला चढ़ाएं कि व्यक्तिगत बाधा के लिए एक मुट्ठी पिसा हुआ नमक लेकर शाम को अपने सिर के ऊपर से तीन बार उतार लें और उसे दरवाजे के बाहर फेंकें ऐसा तीन दिन लगातार करें यदि आराम न मिले तो नमक को सिर के ऊपर वार कर शौचालय में डालकर फ्लश चला दें निश्चित रूप से लाभ मिलेगा
- बंधन मुक्ति के चमत्कारिक टोटके , बंधन मुक्ति के चमत्कारिक टोटके , बंधन मुक्ति के चमत्कारिक टोटके
https://aghorijirajasthan.com/बंधन-मुक्ति-के-चमत्कारिक/