
जब भी घर से बाहर जाओ तो ? ये चीज़ साथ रखो, ||
कि कुछ चीजें ऐसी होती है जो अपने आप में ही बहुत ही ज्यादा शक्तिशाली और खास होती हैं बल्कि तंत्र में इन सभी चीज़ों के बारे में विशेष रूप से बताया गया है जो बेहद खास होती है और जिनके बारे में काफी कम लोग ही जानते हैं तो दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसी खास चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको तब इस्तेमाल करना है जिस समय आप घर से बाहर निकलते हैं

हर एक महत्वपूर्ण कार्य के लिए सभी व्यक्ति को घर से बाहर निकलना ही पड़ता है और आपको बता दें कि बाहर निकलने से ही नकरात्मक शक्तियों नकरात्मक जो ऊर्जाएं होती हैं वह और पर प्रभाव डालती हैं जिस प्रकार हमने पिछले वीडियोस में भी आपको बताया है कि हर एक व्यक्ति का अपना ही एक अलग और होता है और बस जिस प्रकार का उस व्यक्ति का और होता है उसी प्रकार की चीजें उसके जीवन में आकर्षित होते हैं कुछ लोगों का और ऐसा होता है कि वह धन को आकर्षित करते हैं तो कुछ लोगों का और ऐसा होता है
कि मुसीबतों को दुखों को परेशानियों को आकर्षित कर लेते हैं तो दोस्तों आपको यह भी बता दें कि जितनी भी हिसार में अदृश्य शक्तियां होती है वह केवल और आप पर ही प्रभाव डालते हैं जब भी आप किसी मंदिर में जाते हैं उस समय हर एक व्यक्ति अपने आप ही सुखद महसूस करता है जब कोई व्यक्ति होता है और वह मंदिर में जाकर बैठता है तो तुरंत ही सकरात्मक ऊर्जाएं उसके और पर प्रभाव डालती है वह खुद में सुख को अनुभव करता है इसी प्रकार सकारात्मक उर्जा है जिसका तौर पर प्रभाव डालती हैं
बिल्कुल उसी प्रकार अगर आप किसी नकरात्मक जगह पर जाएंगे जहां पर नकरात्मक शक्तियों का वास होता है तो आप खुद ही उन चीजों को महसूस कर सकते हैं और एक और यह चीज सभी लोगों ने अपने जीवन में एक ना एक बार जरूर ही महसूस की होती है जैसे कि जब भी आप कहीं ऐसी जगह पर जाते हैं जहां पर नकारात्मक ऊर्जाओं का वास होता है तो तुरंत ही वहां पर चिंता घबराहट परेशानी से उत्पन्न मन में होने लग जाती है वह इसीलिए होती है क्योंकि वहां पर जो नकारात्मक ऊर्जाएं होती हैं उस सीधा और आप पर प्रभाव डालते हैं और और आपसे आपका खुद का जुड़ा हुआ रहता है इसीलिए तुरंत ही आपको लगता है कि यहां तो कुछ गड़बड़ है तो आज के इस वीडियो में बड़ी ज्यादा खास जी अपने के बारे में आपको बताएंगे इसलिए सभी बातों को बिल्कुल ध्यान से सुनकर सभी बातों को समझे जिससे यह जानकारी का लाभ आप उठा पाए सभी बातों को सुनना जानना बेहद आवश्यक होता है तब यह तंत्र प्रयोग कार्य करते हैं हम खास जानकारी आपको बताते हैं जो कोई भी अपने web sait par नहीं बताता है इसीलिए सभी जानकारी को समझ पाए इस प्रकार इंसान का अपना ही एक अलग और होता है बिल्कुल उसी प्रकार हर एक चीज का भी और होता है बस इन्हीं चीजों को आपको इस्तेमाल करना है लेकिन उससे पहले वीडियो को लाइक करके कमेंट बॉक्स में ओम नमः शिवाय लिखकर भगवान शिव को नमस्कार अवश्य कर लें जिससे भगवान शिव की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि जिस व्यक्ति पर भगवान शिव की कृपा होती है ऐसा व्यक्ति कभी भी हारता नहीं है हमेशा ही अपने जीवन में सबसे आगे बढ़ता जाता है
और जिस भी चीज की व कामना करता है निश्चित ही उसे उस चीज की प्राप्ति होती शीघ्र क्योंकि इस ब्रह्मांड के गुरु केवल भगवान शिव हैं इसीलिए भगवान शिव के जो भक्त होते हैं उनमें एक खास बात यह देखने को अवश्य मिलती है कि वह कभी भी हार नहीं मानते हैं किसी भी चीज से पीछे हटते नहीं है और उन्हें अंदर से ही यह लगता है कि वह हर चीज को कर सकते हैं हर चीज को प्राप्त कर सकते हैं और यह चीज जो न हारने वाली होती है यह बहुत ही कम लोगों में होती है ज्यादातर लोग परेशानियों से हार कर बैठ जाते हैं और कुछ भी अपने जीवन में नहीं कर पाते हैं तो इसीलिए कभी भी परेशानियों से हारना बिल्कुल भी नहीं चाहिए क्योंकि परेशानी होती तो है लेकिन इन्हें समाप्त भी बड़ी आसानी से किया जा सकता है
तो दोस्तों आपको बता दें कि जैसा कि हमने काफी वीडियोस में भी आपको बताया है कि हर एक इंसान का अपना ही एक अलग और होता है इसी प्रकार हर एक चीज का भी अपना और होता है और यह बात तो आपको पता ही हो गई कि हर एक चीज केवल एक एनर्जी होती है और एनर्जी जो होती है वहीं और आ से रिलेटेड होता है इस जानकारी के बारे में केवल वही लोग जानते हैं जो तंत्र करना जानते हैं तंत्र के बारे में सिम अधिक जानकारी रखते हैं क्योंकि जितने भी तांत्रिक क्रियाएं होती है यह और आप अ एनर्जी पर ही बेस्ड होती हैं और इन्हीं के माध्यम से तंत्र किया जाता है इसे आभामंडल भी कहा जाता है हर एक इंसान के आसपास सात रंगों का जैसे रैंबो होता है उसी प्रकार सात रंगों का आभामंडल भी उसका होता है अगर सात रंगों में से यानि कि सात चक्रों में से किसी ने भी कोई ना कोई गड़बड़ होती है तो बस उसके जीवन में परेशानी होने लग जाती है जैसे कि अगर किसी व्यक्ति का मणिपुर चक्र खराब होता है तो ऐसे व्यक्ति के जीवन में मेहनत बहुत ही ज्यादा अधिक बढ़ जाती है धन की उसे बहुत ही ज्यादा हानि होती है धन की समस्या बढ़ जाती है कर्ज उसके जीवन में बहुत बढ़ जाता है और कुछ भी उसे
प्राप्त नहीं हो पाता है किस्मत बिल्कुल दुर्भाग्य में ही बदल जाती हैं क्योंकि तंत्र में बताया गया है
कि मणिपुर जो चक्र होता है वह धन का स्थान होता है यहीं पर माता लक्ष्मी भगवान विष्णु विराजमान रहते हैं और मणिपुर चक्र का जो कलर होता है वह येलो होता है यानी के जब भी किसी के आभामंडल में यह रन खराब हो जाता है आपके जीवन में धन की परेशानी आने लग जाती है इसी प्रकार बिल्कुल अगर किसी व्यक्ति को मूलाधार चक्र खराब हो जाए तो ऐसे व्यक्ति के शत्रु बहुत ही ज्यादा अधिक प्रपात बढ़ जाते हैं और वे अपने शत्रुओं के सामने बिल्कुल भी टिक नहीं पाता है शत्रुओं से हमेशा घबराया हो रहता है चिंता में रहता है और उसे उसके शत्रु हमेशा ही लगातार ही परेशान करने लग जाते हैं मूलाधार चक्र होता है यह महाकाली का स्थान बताया जाता है और यही कारण है कि महाकाली के जो भक्त होते हैं वह अपने जीवन में कभी भी शत्रुओं से नहीं डरते हैं बल्कि उनके शत्रुओं महाकाली के साधकों को देख कर उनके मन में ही वह बन जाता है क्योंकि महाकाली के साधुओं की आंखों में ही ऐसी गजब की शक्ति होती है कि वह केवल अपने शत्रुओं की आंखों में देख कर ही उसके जीवन में हलचल मचा सकता है तो दोस्तों जब भी आप घर से बाहर निकलते हैं हमेशा इस बात का ध्यान रखा करें कि अगर आप कोई धन का कार्य करने जा रहे हैं जो किस्मत से जुड़ा हुआ है ध्यान से जुड़ा हुआ है
या क़र्ज़ से जुड़ा हुआ है जैसे कि नौकरी वगैरह आती के लिए जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि पीली यदि आपको अवश्य ही अपनी जेब में रखना चाहिए पीली हल्दी की कोई भी गांठ लेकर जा सकते हैं क्योंकि यह गुरु ग्रह के कारक वस्तुओं है भगवान विष्णु की कारक वस्तुओं है तो इस चीज के प्रभाव से आपके और आप पर प्रभाव पड़ता है जिससे किस्मत बलवान बनती है आपको यह भी बता दें कि पीली हल्दी की गांठ होती है उसे बार-बार टच करने से मणिपुर चक्र बिल्कुल ठीक हो जाता है जिससे धन आकर्षण जीवन में बढ़ने लग जाता है इसलिए यह कहा भी जाता है पुराने जमाने में काफी लोग इस प्रयोग को करते भी ताकि नाभि के आसपास हल्दी थोड़ी सी लगाए थे इस बात का ध्यान रखें कि बिल्कुल ना भी मैं आपको हल्दी नहीं लगानी है
क्योंकि मणिपुर चक्र का जो स्थान होता है वह नाभि से दो उंगली ऊपर होता है तो बस वही पर हल्दी का तिलक आप यह भी लगा सकते हैं या फिर हल्दी की गांठ को भी रख सकते हैं इससे धन प्राप्ति के मार्ग खुलते हैं और जो भी आपके जीवन में कष्ट होते हैं धन से जुड़े हुए पर निश्चित ही दूर होते हैं तो जरूर इस प्रयोग को करना शुरू करें अब दूसरी चीज यह है कि अगर आपको ऐसा लगता है कि जहां भी आप चाहते हैं वह शत्रु आपके बढ़ जाते हैं हमें
अपने को यहां पर खिलाफ रहता है क्योंकि काफी लोग हमसे इस बारे में पूछते हैं कि उन्हें बिल्कुल भी मान सम्मान की प्राप्ति नहीं होती है वह दूसरों का अच्छा करते हैं भला करते हैं लेकिन फिर भी उनके शत्रु बढ़ जाते हैं कोई भी उनको मान सम्मान नहीं देता है आजकल के जमाने में सभी लोग इसी लिए बहुत सारी चीजों करते हैं
तरह-तरह की चीजों करते हैं ताकि उन्हें मान-सम्मान कि समाज में पी हो सके और जीवन में अगर मान सम्मान नहीं होता है तो ऐसा व्यक्ति अपने जीवन को बिल्कुल व्यर्थ ही समझने लग जाता है तो दोस्तों इसको करने के लिए आपको केवल इतना करना है कि केसर का तिलक रोजाना अपने माथे पर लगाना शुरू कर देना है आप जहां भी जाते हैं जो भी कार्य करते हैं कि सर के तिलक को रोजाना लगाना शुरू करें इससे मान-सम्मान की प्राप्ति तो होती है बल्कि कोई भी फिर क्षत्रुओं आपका नहीं बन पायेगा जो शत्रु आपके हैं भी वह आपसे मित्रता का स्वभाव करने लग जाएंगे और इस बात का ध्यान रखें कि केसर का तिलक आपको अपने दोनों आंखों के बीच में लोगों के बीच में जहां पर थोड़ा होती है वहां पर अपने अंगूठे से लगाना है क्योंकि अंगूठे में अग्नि तत्व होता है
इसीलिए के आधिनक केवल अंगूठे से ही लगाया जाना चाहिए बहुत सारे लोग ऐसा करते हैं कि आपने जो रिंग फिंगर है उसी से तिलक लगाते हैं तो आपको यह भी बता दें कि हर एक उंगली से तिलक लगाने का एक अलग ही खास महत्व होता है जब आप अपनी स्ट्रेंथ को बढ़ाना चाहिए अपनी शक्तियों को बढ़ाना चाहे तो आपको अपने अंगूठे का इस्तेमाल करना चाहिए और अंगूठे से ही तिलक अपने माथे पर लगाना चाहिए यह भी आपको बता दे कि जितनी भी उंगलियां होती हैं उनमें सभी ग्रहों का वास होता है इसी में सभी तत्व वास करते हैं इसीलिए हाथों की उंगलियों द्वारा कई प्रकार की हीलिंग एक्यूप्रेशर पॉइंट आदि कई तरह
की बीमारियां भी ठीक की जाती हैं
अब तीसरी चीज यह है कि अगर आप कहीं पर जाते हैं और वहां पर आपको चिंता घबराहट परेशानी होती है क्योंकि बहुत सारे लोग इस प्रकार के प्रश्न में हमसे पूछते हैं कि उन्हें मन में हमेशा ही चिंता घबराहट होती है वह किसी से भी बात करते हुए डर लगता है तो आप इस बात का ध्यान रखें कि अपने पास आठ काली मिर्च के दाने रखना बस शुरू कर दें इससे कॉन्फिडेंस लेवल बहुत ही ज्यादा पुष्ट हो जाता है और शत क्विक फिर आपको हानि नहीं पहुंचा पाते हैं बल्कि काली मिर्च को अपने पास रखने से नकारात्मक ऊर्जाएं भी आप पर प्रभाव नहीं डाल पाते हैं क्योंकि काफी पर बाहर से ही नकारात्मक ऊर्जाएं और आपको बिगाड़ देती हैं तो इसीलिए काली मिर्च अपने पास रखना बेहद आवश्यक होता है जब भी आप घर से बाहर निकलते हैं तब आप इन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं अलग-अलग तिलक का क्या महत्व होता है किस प्रकार कौन-कौन सी उंगली से अलग परेशानियों के लिए लगाया जाता है ओम नमः शिवाय हर हर महादेव
Permalink: https://aghorijirajasthan.com/जब-भी-घर-से-बाहर-जाओ-तो-ये-ची/ जब भी घर से बाहर जाओ तो ? ये चीज़ साथ रखो, || जब भी घर से बाहर जाओ तो ? ये चीज़ साथ रखो, ||